#जौनपुर - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Mon, 17 Mar 2025 15:15:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #जौनपुर - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 जौनपुर की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास https://phoolpurexpressnews.in/archives/12456 https://phoolpurexpressnews.in/archives/12456#respond Mon, 17 Mar 2025 15:15:57 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=12456 यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का 13 मार्च को फाइनल रिजल्ट आया. इस परीक्षा में जौनपुर के एक ही परिवार की तीन सगी बहनों ने, एक साथ पहले ही प्रयास में सफलता पाई है. जौनपुर। उत्तर प्रदेश का जौनपुर जनपद अधिकतर आईएएस और पीसीएस देने के कारण हमेशा से चर्चा में बना रहता है। जौनपुर के ... Read more

The post जौनपुर की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का 13 मार्च को फाइनल रिजल्ट आया. इस परीक्षा में जौनपुर के एक ही परिवार की तीन सगी बहनों ने, एक साथ पहले ही प्रयास में सफलता पाई है.

जौनपुर। उत्तर प्रदेश का जौनपुर जनपद अधिकतर आईएएस और पीसीएस देने के कारण हमेशा से चर्चा में बना रहता है। जौनपुर के एक गांव में करीब हर घर में कोई न कोई अधिकारी है। इसी जिले की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर इतिहास रच दिया। होली के ठीक पहले जब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आया तो इनकी त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गई। तीनों बहनों और परिवार को होली की शुभकामनाओं के साथ ही सेलेक्शन की खूब बधाइयां मिल रही हैं। तीनों बहनें जिले के मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव की रहने वाली हैं। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के बेटे स्वतंत्र कुमार चौहान की तीनों बेटियां खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। होलिका के दिन आए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम ने इस घर में त्योहार की खुशियां दोगुनी कर दिया।

जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने बताया कि खुशबू गांव के पास में ही मेहंदीगंज में खो-खो की तैयारी करती थी और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधत्वि कर चुकी है। कविता जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी है। इसके साथ ही सोनाली दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है। प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर अभ्यास करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Share

The post जौनपुर की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/12456/feed 0
कॉस्मेटिक की दुकान से 7 गैस सिलेंडर मिले, पूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने की छापेमारी, बाजार में मच हड़कंप https://phoolpurexpressnews.in/archives/12195 https://phoolpurexpressnews.in/archives/12195#respond Thu, 06 Feb 2025 16:06:40 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=12195 संयुक्त टीम की कार्रवाई, 7 अवैध गैस सिलेंडर बरामद….! जौनपुर : जफराबाद के धर्मापुर बाजार में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान से पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इनमें 6 घरेलू और एक कमर्शियल सिलेंडर शामिल है। मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश ... Read more

The post कॉस्मेटिक की दुकान से 7 गैस सिलेंडर मिले, पूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने की छापेमारी, बाजार में मच हड़कंप first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

संयुक्त टीम की कार्रवाई, 7 अवैध गैस सिलेंडर बरामद….!

जौनपुर : जफराबाद के धर्मापुर बाजार में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान से पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इनमें 6 घरेलू और एक कमर्शियल सिलेंडर शामिल है। मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मापुर बाजार के ब्लॉक जाने वाले मोड़ पर स्थित बोल बम इंटरप्राइजेज नाम की कॉस्मेटिक की दुकान में अवैध सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना पर पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जयप्रकाश पांडेय और इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार सिंह की टीम ने छापेमारी की। दुकान के मालिक विनोद कुमार के पास सिलेंडर रखने का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी सिलेंडरों को संबंधित गैस कंपनी की नजदीकी एजेंसी में जमा करा दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के बाजार में हड़कंप मच गया।

Share

The post कॉस्मेटिक की दुकान से 7 गैस सिलेंडर मिले, पूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने की छापेमारी, बाजार में मच हड़कंप first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/12195/feed 0
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन; जौनपुर-बिजनौर के 2 PCS अफसर निलंबित https://phoolpurexpressnews.in/archives/9847 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9847#respond Fri, 11 Oct 2024 05:43:02 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9847 अफसरों के खिलाफ मंडलायुक्त को सौंपी गई जांच… उत्तरप्रदेश :  CM योगी ने करप्शन पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया। भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर को सस्पेंड कर दिया। दोनों पीसीएस अफसरों को राजस्व परिषद से अटैच किया गया ... Read more

The post भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन; जौनपुर-बिजनौर के 2 PCS अफसर निलंबित first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

अफसरों के खिलाफ मंडलायुक्त को सौंपी गई जांच…

उत्तरप्रदेश :  CM योगी ने करप्शन पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया। भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर को सस्पेंड कर दिया। दोनों पीसीएस अफसरों को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। दोनों अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जौनपुर के सीआरओ गणेश प्रसाद पर वित्तीय अनियमिता के साथ ही कामकाज में गड़बड़ी का आरोप है। डीएम ने नियुक्ति विभाग को उन्हें निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भेजा था। जांच के बाद उन पर लगे आरोप सही पाए गए। वहीं, बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कराते हुए 4 लाख रुपए लिए थे। उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। उसने एसडीएम के यहां इसे खाली कराने के लिए एप्लीकेशन दी थी। एडीएम ने इस मामले की जांच की थी।

Share

The post भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन; जौनपुर-बिजनौर के 2 PCS अफसर निलंबित first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9847/feed 0
गुज़रात से मुंबई अब उप्र खेतासराय में शेर दिखने का वीडियो हुआ वायरल, अपुष्ट वीडियो से अफवाह का बाजार गर्म होने से लोगों में दहशत! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9108 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9108#respond Fri, 13 Sep 2024 08:05:00 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9108 चहल कदमी करते शेर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो….. फूलपुर एक्सप्रेस  लखनऊ। जौनपुर जिले के खेतासराय में शेर दिखने की बात सामने आ रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार 11 और 12 सितम्बर तारीख रात्रि का यह वीडियो एक पेट्रोल पंप के पास का है जिसमें एक वयस्क शेर बाकायदा ... Read more

The post गुज़रात से मुंबई अब उप्र खेतासराय में शेर दिखने का वीडियो हुआ वायरल, अपुष्ट वीडियो से अफवाह का बाजार गर्म होने से लोगों में दहशत! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
चहल कदमी करते शेर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। जौनपुर जिले के खेतासराय में शेर दिखने की बात सामने आ रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार 11 और 12 सितम्बर तारीख रात्रि का यह वीडियो एक पेट्रोल पंप के पास का है जिसमें एक वयस्क शेर बाकायदा चहल कदमी करते हुए दिख रहा है, रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप पर लगे लाइटों के उजाले के बीच कुछ कुत्ते वहां भौंक रहे हैं, और उसी के कुछ दूरी पर एक कार गुजरती नजर आ रही है,

लेकिन अपुष्ट तरीके से वायरल वीडियो ने लोगों में दहशत फैला दिया है, जबकि भौगोलिक स्थिति के अनुसार पूर्वांचल के यह स्थान किसी भी तरीके से शेरों के लिए प्रतिकूल नहीं है, फिलहाल अपुष्ट खबरों के हवाले से यह अफवाह जोरों पर है कि खेतासराय के पास पेट्रोल टंकी के समीप शेर देखा गया है,

इस संबंध में ना ही स्थानी थाना, प्रशासन या वन विभाग ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। उपजिलाधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने भी इस तरह के किसी भी घटना क्रम से इनकार किया है, उन्होंने इस वीडियो को पूरी तरीके से फर्जी बताया है, और इस तरह के अफवाह फैलाने से सभी लोगों को बचने को भी कहा है, और इस संबंध में किसी भी अफवाह या शेर दिखने की वीडियो की पुष्टि समाचार चैनल, समाचार पोर्टल, हिंदी साप्ताहिक फूलपुर एक्सप्रेस नहीं कर रहा है, इस तरह के किसी भी अफवाह को अपने विवेका अनुसार ही ग्रहण करें।

वहीं वायरल जांच में या पता चला है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के पनवेल के 9 कर्नाला पक्षी अभयारण्य में एक पेट्रोल पंप पर खुले में घूमते शेर का एक (जो कि यही वीडियो है ) वीडियो इसी समय सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था । वीडियो में ऐसा कहा जाता है कि यह वीडियो अभयारण्य से गुजरने वाले मुंबई-गोवा राजमार्ग पर नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी द्वारा बनाया गया था। जब की इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि यह वीडियो करनाला पक्षी अभयारण्य क्षेत्र का नहीं, बल्कि गुजरात का है और आप देख सकते हैं कि यह वीडियो 20 अगस्त को गुजराती चैनल जीएसटीवी पर प्रसारित किया गया था, अब वहीं इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासरण शाहगंज तहसील का बताकर प्रसारित व वायरल किया जा रहा है,

 

Share

The post गुज़रात से मुंबई अब उप्र खेतासराय में शेर दिखने का वीडियो हुआ वायरल, अपुष्ट वीडियो से अफवाह का बाजार गर्म होने से लोगों में दहशत! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9108/feed 0
सुल्तानपुर जिले में सर्राफा लूट कांड में सामिल फूलपुर क्षेत्र के चमराडीह-कौड़िया ग्राम निवासी पेशेवर अपराधी अरविंद यादव सहित चार गिरफ्तार बरामद हुआ लूट का सोना,चांदी व नगदी! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9080 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9080#respond Thu, 12 Sep 2024 03:55:34 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9080 पेशेवर अपराधी अरविंद यादव पर पहले से ही दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे…… फूलपुर एक्सप्रेस  लखनऊ। सुल्तानपुर की चर्चित आभूषण लूट कांड में बुधवार को पर्दाफाश करते हुए अयोध्या एसओजी और सुल्तानपुर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आजमगढ़ जिले का फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडीह ग्राम निवासी पेशेवर बदमाश अरविंद यादव ... Read more

The post सुल्तानपुर जिले में सर्राफा लूट कांड में सामिल फूलपुर क्षेत्र के चमराडीह-कौड़िया ग्राम निवासी पेशेवर अपराधी अरविंद यादव सहित चार गिरफ्तार बरामद हुआ लूट का सोना,चांदी व नगदी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
पेशेवर अपराधी अरविंद यादव पर पहले से ही दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे……

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। सुल्तानपुर की चर्चित आभूषण लूट कांड में बुधवार को पर्दाफाश करते हुए अयोध्या एसओजी और सुल्तानपुर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आजमगढ़ जिले का फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडीह ग्राम निवासी पेशेवर बदमाश अरविंद यादव भी शामिल है, गिरफ्तार बदमाशों से सवा दो किलो सोना बरामद हुआ है। रायबरेली से चारो बदमाश विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह,अरविन्द यादव और विनय शुक्ला को पकड़ा गया, चारों बदमाश लूट के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर पकड़े गए हैं।

इस लूट कांड के बाद किए गए कार्रवाई को लेकर पुलिस ने अपने एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री लिमिटेड (आईटीआई) के कमरा नंबर 404 में सुल्तानपुर सराफ डकैती कांड की साजिश रची गई थी। डकैती कांड के मास्टर विपिन सिंह ने साथियों के साथ इसी कमरे में रुककर एक माह से रैकी कर रहा था और फिर डकैती कांड की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद विपिन साथियों के साथ यहां पहुंचकर सोना-चांदी का बंटवारा किया था और फिर सभी अलग-अलग होकर भाग निकले थे। सुल्तानपुर शहर चौक के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सराफ भरतजी सोनी की दुकान मेंं डकैती की घटना हुई थी। डकैती में शामिल गैंगस्टर विपिन सिंह समेत पांच बदमाशों के पास से पुलिस ने लगभग ढाई किलो सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। अभी भी डकैती का कुछ माल भागे हुए डकैतों के पास है, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगातार दौड़भाग कर रही हैं।

सुल्तानपुर ज्वेलरी की दुकान में गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम

बीते 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिन दहाड़े आभूषण व्यवसाई से सवा करोड़ के जेवरात गन प्वाइंट पर लूट कर पांच बदमाश फरार हो गए थे। जिसका लाइव वीडियो सामने आया था। घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ समेत सात टीमें लगाई गई। वारदात का मास्टरमाइंड अमेठी के बदमाश विपिन सिंह ने अगले दिन रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने दो सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा था। इनके पास से पंद्रह किलो चांदी व अड़तीस हजार रुपए बरामद हुए थे। पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी जौनपुर के बदमाश मंगेश यादव को ढ़ेर किया था उसके पास से पिस्टल व चांदी बरामद हुई।

मंगेश यादव एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ की 11 सदस्य टीम में है जिसमें एक डिप्टी एसपी डीके शाही, दो इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह और महावीर सिंह, दो सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी और प्रदीप सिंह, 3 हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, राम निवास शुक्ला व नीरज पांडे और 3 कांस्टेबल अमित त्रिपाठी, ब्रजेश बहादुर सिंह, अमर श्रीवास्तव मुख्य तौर पर शामिल थे,

वहीं से पूर्व गिरफ्तारी व एनकाउंटर की घटना क्रम में लूटे गए सोने की बारामदगी की न होने से पुलिस व एसटीएफ पर सवालिया निशान लग रहे थे?  जो खासकर विपक्ष के नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर था अब सोना बरामदगी के साथ गिरफ्तारी होने पर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि इसके बाद भी विपक्ष का निशाना रहेगा या नहीं यह सीधे तौर पर कहा नहीं जा सकता क्योंकि इस वारदात में जहां क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगे थे तो वही विपक्षी राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ने जाति देख कर एनकाउंटर में गोली मारने वाली बात की थी.

विपिन की निशान देही पर विवेक सिंह अरविंद यादव दुर्गेश सिंह और विनय शुक्ल को गिरफ्तार किया गया। सवा दो किलो सोना बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानी नगर निवासी विवेक सिंह मास्टर माइंड विपिन का भाई है। उसके विरुद्ध दिल्ली और हरियाणा में केस दर्ज है।

आजमगढ़ के फूलपुर के चमराडीह के अरविन्द यादव पर 21 मामले जो कई बार लूट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है, जो बाकायदा पेशेवर अपराधी के रूप में कार्य करता रहता है, अरविंद यादव के ऊपर अधिकतर मुकदमे गृह जनपद के पड़ोसि गैर जनपदों में दर्ज है, रायबरेली के नगर क्षेत्र के दुर्गेश सिंह पर एक मामला दर्ज है। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि अब तक सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रूपए कैश बरामद किया गया है। उनके अनुसार मास्टरमाइंड विपिन सिंह के घर मोहनगंज के भवानी नगर से एक किलो 218ग्राम सोना बरामद हुआ है।

रिपोर्ट…. क्राइम डेस्क

Share

The post सुल्तानपुर जिले में सर्राफा लूट कांड में सामिल फूलपुर क्षेत्र के चमराडीह-कौड़िया ग्राम निवासी पेशेवर अपराधी अरविंद यादव सहित चार गिरफ्तार बरामद हुआ लूट का सोना,चांदी व नगदी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9080/feed 0
शाहगंज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी, एक लाख के इनामिया बदमाश प्रिंस सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर! https://phoolpurexpressnews.in/archives/7885 https://phoolpurexpressnews.in/archives/7885#respond Wed, 05 Jun 2024 10:17:56 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=7885 पुलिस को मिली सफलता……. फूलपुर एक्सप्रेस  जौनपुर। चर्चित पत्रकार हत्या काण्ड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुड़भेड़ के दौरान मार गिराया। आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी प्रिंस सिंह को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोका गया. लेकिन उन्होंने ... Read more

The post शाहगंज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी, एक लाख के इनामिया बदमाश प्रिंस सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
पुलिस को मिली सफलता…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

जौनपुर। चर्चित पत्रकार हत्या काण्ड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुड़भेड़ के दौरान मार गिराया। आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी प्रिंस सिंह को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोका गया. लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वो माने नहीं. इस दौरान दारोगा विवके तिवारी के हाथ में गोली लग गई. वहीं कांस्टेबल राम जन्म यादव को भी गोली लगी. लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वो बच गए. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को कई गोलियां लगी और वो घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मरने वाले बदमाश की पहचान प्रिंस सिंह के रूप में हुई.

जौनपुर जिले के खेतासराय के सोंगर पुलिया के पास जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली। यहां मुठभेड़ में अंतरजनपदीय आतंक का पर्याय बन चुके एक लाख के इनामिया अपराधी को ढेर कर दिया गया। अपराधी के खिलाफ खेतासराय, सरपतहां, बक्शा, बदलापुर, स्वाट, स्पेशल स्वाट व सर्विलांस पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुआ।

पुलिस के कथन अनुसार पुलिस टीम द्वारा खेतासराय सोंगर से आगे पुलिया के पास मंगलवार की रात्रि वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक को रोका गया परंतु चालक पुलिस पर फायरिंग कर सोंगर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा सोंगर पुलिया के पास बदमाशों को घेर लिया गया। उन्हें आत्म समर्पण के लिए कहने पर अपराधी द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायरिंग की गई। जिसमें उप निरीक्षक विवेक तिवारी के हाथ में व निरीक्षक रामजन्म यादव के बुलेट प्रूफ जाकेट पर गोली लगी।

जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली एक अपराधी को लगी, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसका एक साथी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल अपराधी को पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए अपराधी की पहचान प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई। बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रशांत के खिलाफ जौनपुर व प्रदेश के अन्य जनपदों महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई राज्यों में हत्या व लूट पाट जैसे जघन्य 37 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

मृतक पत्रकार फाइल फ़ोटो 

13 मई को हुई थी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या

सुबह लगभग 9.30 बजे वो अपने घर से बाजार जा रहे थे, तभी उनको गोली मार दी गई थी. पत्रकार के घरवालों ने पुलिस को बताया था कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक महीने ही शाहगंज पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई थी. जिसके बाद हत्यारे ने इस पत्रकार की हत्याकांड को अंजाम दिया था

Share

The post शाहगंज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के आरोपी, एक लाख के इनामिया बदमाश प्रिंस सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/7885/feed 0
ये सरकार बुलडोजर के नाम से डराती है, बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया_-अखिलेश यादव https://phoolpurexpressnews.in/archives/7678 https://phoolpurexpressnews.in/archives/7678#respond Thu, 23 May 2024 11:48:28 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=7678 कहा उप्र में 80 में 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा…. फूलपुर एक्सप्रेस  जौनपुर। 25 तारीख को होने वाले छठे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर सदर लोकसभा के बेलापार में जनसभा को संबोधित किया। सपा समर्थ को और भारी ... Read more

The post ये सरकार बुलडोजर के नाम से डराती है, बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया_-अखिलेश यादव first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
कहा उप्र में 80 में 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा….

फूलपुर एक्सप्रेस 

जौनपुर। 25 तारीख को होने वाले छठे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर सदर लोकसभा के बेलापार में जनसभा को संबोधित किया। सपा समर्थ को और भारी भीड़ के उत्साह को देखते हुए अखिलेश यादव कहा कि बीजेपी की 10 साल की सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ की है। 10 सालों में जितनी भी परीक्षा हुई है। सारे के सारे पेपर लीक कराया। इन्हें मजबूरन सभी परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बड़ी भर्ती पुलिस की हम करेंगे। एकदम सुरक्षित ढंग से युवाओं ने सारी तैयारियां करके परीक्षा देने गए। वहां सुरक्षित ढंग से परीक्षा देकर घर लौटे, तो उसके बाद पता चला कि पेपर लीक हो गया है। मजबूरन परीक्षा को रद्द करनी पड़ी।

उन्होंने दावा किया कि परीक्षा सुरक्षित ढंग से होगी। सारे दावा हवा हवाई निकले। ये सरकार बुलडोजर के नाम से डरवाती है। हम बीजेपी वालों से पूछना चाहते है कि पेपर लीक करने वालों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला।

(वाराणसी )क्योटो लोकसभा से प्रधानमंत्री भी चुनाव हार रहे

भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अब पूर्वांचल की धरती पर आ गया है। पूर्वांचल से एक भी भाजपा का सांसद जीत कर नहीं जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि अब छठवें चरण का चुनाव होने जा रहा है। अब चुनाव पूर्वांचल की धरती पर उतर गया है। इस बार बीजेपी का एक सांसद पूर्वांचल से चुनाव जीतकर नही जा पा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर लड़ाई नहीं है। अब तो क्योटो लोकसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार रहे है।

बीजेपी पर  निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से आदमी बुलाकर करा रहे मैनजेमेंट अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले दिल्ली से आदमी बुलाकर मैनेजमेंट करा रहे है। बीजेपी वाले 400 पार का नारा दे रहे है, वो नारा आप लोग जान रहे है, 400 हार है। देश की 140 करोड़ जनता इस बार के चुनाव में बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए तरसा देगी।

पूर्वांचल के तीन जिलों की पांच लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होंगे। इन सीटों पर गुरुवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन पांच सीटों में भदोही, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछलीशहर की लोकसभा सीट शामिल है।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर के मल्हानी विधानसभा के बेलापार गांव और मड़ियाहूं में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव जौनपुर के वोटरों को साधने का काम किया।

जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के छूटे पसीने 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा को लेकर मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिछले दिनों हुई कुछ रैली में अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रही मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह चुनावी सभा ऐतिहासिक है। सपा पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा रिकार्ड मतों से जीतकर संसद में पहुंचेंगे।

Share

The post ये सरकार बुलडोजर के नाम से डराती है, बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया_-अखिलेश यादव first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/7678/feed 0
जौनपुर में सरेआम पत्रकार की हत्या, माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह को हत्या का कारण माना जा रहा, पुलिस कर रही कई पहलू पे जाँच https://phoolpurexpressnews.in/archives/7467 https://phoolpurexpressnews.in/archives/7467#respond Mon, 13 May 2024 06:09:38 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=7467 पत्रकार की हत्या, क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती…. फूलपुर एक्सप्रेस  शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर जिले से क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, बेखौफ बदमाशों ने न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने मामले की ... Read more

The post जौनपुर में सरेआम पत्रकार की हत्या, माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह को हत्या का कारण माना जा रहा, पुलिस कर रही कई पहलू पे जाँच first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
पत्रकार की हत्या, क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती….

फूलपुर एक्सप्रेस 

शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर जिले से क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, बेखौफ बदमाशों ने न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार की है। जहां पर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्रकार क्षेत्र के गो तस्करों और भू माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे। जिस वजह से बदमाशों ने आशुतोष श्रीवास्तव से दुश्मनी रखते थे। आशंका जताई जा रही है कि गौ तस्करों और भू माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह से उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शाहगंज के सबरहद गांव के निवासी थे आशुतोष श्रीवास्तव बताया जा रहा है कि आशुतोष पत्रकार होने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष की राजनीति भी कर रहे थे। हत्या क्यों की गई। किसने किया। इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। जहां इस हत्याकांड से जौनपुर के पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है, वहीं देश के प्रमुख पत्रकार संगठनों ने इस हत्या की घोर निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही कहा है की अगर हत्या के इस घटना में उचित कार्रवाही नहीं हुई तो पत्रकार संगठन रोड पर उतरेगा।

Share

The post जौनपुर में सरेआम पत्रकार की हत्या, माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह को हत्या का कारण माना जा रहा, पुलिस कर रही कई पहलू पे जाँच first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/7467/feed 0
जौनपुर से बदमाशों का योगी को खुला चैलेंज, भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या से मचा हड़कंप, धनंजय सिंह को जेल के बाद कभी उनके करीबी, कभी प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले बीजेपी नेता की हत्या से कानून व्यवस्था पर लगा बड़ा प्रश्नचिन्ह? https://phoolpurexpressnews.in/archives/6529 https://phoolpurexpressnews.in/archives/6529#respond Thu, 07 Mar 2024 12:14:50 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=6529 जौनपुर: बदमाशो का दुस्साहस…… Phoolpur express  जौनपुर।  गुरुवार को भाजपा नेता प्रमोद यादव की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई है, यूपी सरकार योगी की कड़े कानून व्यवस्था की हवा भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता के ही दिनदहाड़े हत्या से राजनीतिक जगत में भी ... Read more

The post जौनपुर से बदमाशों का योगी को खुला चैलेंज, भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या से मचा हड़कंप, धनंजय सिंह को जेल के बाद कभी उनके करीबी, कभी प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले बीजेपी नेता की हत्या से कानून व्यवस्था पर लगा बड़ा प्रश्नचिन्ह? first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
जौनपुर: बदमाशो का दुस्साहस……

Phoolpur express 

जौनपुर।  गुरुवार को भाजपा नेता प्रमोद यादव की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई है, यूपी सरकार योगी की कड़े कानून व्यवस्था की हवा भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता के ही दिनदहाड़े हत्या से राजनीतिक जगत में भी हड़कंप मच गया है।

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही थी, एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है।
बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को गुरुवार को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये, घायल प्रमोद यादव को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

वहीं घटना के बाद जौनपुर जिले सहित अन्य पड़ोसी जिलों के थाना क्षेत्र में भी अलर्ट कर दिया गया है साथ ही वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं इस संबंध में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ भी कर रही है हालांकि इस विषय में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है।

सजायाफ्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी, प्रतिद्वंदी भी रहे प्रमोद यादव के पिता की भी हो चुकी है पूर्व में हत्या

भाजपा के जिला मंत्री रहे प्रमोद यादव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी माने जाते थे, बाद के राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण प्रतिद्वंदी भी बने। इनके पिता राजबली यादव भी जनसंघ से जुड़े थे। उनकी भी गांव में ही आपसी रंजिश को लेकर हत्या हुई थी। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले प्रमोद यादव 2007 में रारी विधानसभा से निर्दल चुनाव लड़े थे। उसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा बनने पर भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन पत्र खारिज हो गया था। उस समय धनंजय सिंह की पत्नी जागृति निर्दल चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह भी हार गई थीं। इस चुनाव में सपा के पारस नाथ यादव चुनाव जीते थे। बीते 2 दिन से चर्चा में रहे जौनपुर जिले की घटनाओं में जहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 वर्ष के लिए जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई और उन्हें जेल भेज दिया गया और वही अगले ही दिन भाजपा नेता की निर्मम हत्या से फिर जौनपुर चर्चा में बन गया है

Share

The post जौनपुर से बदमाशों का योगी को खुला चैलेंज, भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या से मचा हड़कंप, धनंजय सिंह को जेल के बाद कभी उनके करीबी, कभी प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले बीजेपी नेता की हत्या से कानून व्यवस्था पर लगा बड़ा प्रश्नचिन्ह? first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/6529/feed 0
बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी मामले में दोषी करार, भेजा गया जेल, बुधवार को सुनाई जाएगी सजा, जाने कैसा रहा राजनीतिक जीवन, हो चुकी है तीन शादियां। https://phoolpurexpressnews.in/archives/6502 https://phoolpurexpressnews.in/archives/6502#respond Tue, 05 Mar 2024 15:48:32 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=6502 धनंजय सिंह…… Phoolpur express  जौनपुर। बाहुबली चर्चित पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश (एमपी एमएलए कोर्ट) शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार दिया गया. और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में सजा पर सुनवाई बुधवार को होगी, मामला तब का ... Read more

The post बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी मामले में दोषी करार, भेजा गया जेल, बुधवार को सुनाई जाएगी सजा, जाने कैसा रहा राजनीतिक जीवन, हो चुकी है तीन शादियां। first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
धनंजय सिंह……

Phoolpur express 

जौनपुर। बाहुबली चर्चित पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश (एमपी एमएलए कोर्ट) शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार दिया गया. और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में सजा पर सुनवाई बुधवार को होगी, मामला तब का है जब मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण रंगदारी और अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए, वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी. इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी. वादी की एफआइआर पर आरोपी गिरफ्तार हुए , जेल गए।बाद में वादी एफआइआर में कही गई बातों से मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में मुकर गया और कहा कि धनंजय व विक्रम ने न तो अपहरण कराया न रंगदारी मांगी। वादी के घटना से मुकरने का फायदा विक्रम को तो मिल गया लेकिन धनंजय सिंह चूक गए।

सूत्रों की माने तो पहले विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट टी ओ ऑफिस में दाखिल भी कर दी थी बाद में पुलिस के उच्च अधिकारी के आदेश से पुनः विवेचना हुई और इस बार चार्ज शीट दाखिल हुई। मंगलवार को सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए न्यायालय ने आज धनंजय सिंह को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया. अब सजा कल सुनाई जाएगी। वही पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर धनंजय सिंह ने कहा कि अब कल देखते हैं क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया पर कोई सवाल उठाना उचित नहीं है कल सजा के रूप को देखते हुए आगे का फैसला किया जाएगा, हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने दोषी करार दिया गया है। इस मामले में सजा को लेकर बुधवार को सुनवाई होनी है। 

सांसद धनंजय सिंह का राजनीतिक सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। वह 2002 में पहली बार रारी विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए। दुबारा 2007 के आम चुनाव में लोजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे।धनंजय सिंह बसपा के टिकट पर 2009 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट पर अपने पिता राजदेव सिंह को खड़ा किया और जितवाने में सफल भी रहे। तत्कालीन सपा महासचिव अमर सिंह से मुलाकात के बाद 21 सितंबर 2011 को बसपा ने धनंजय सिंह को पार्टी से निलंबित करने का ऐलान कर दिया था। निलंबन का सांसद ने खुला विरोध किया। इस बीच 26 सितंबर को सीबीसीआईडी ने बेलांव घाट के डबल मर्डर की दोबारा जांच शुरू कर दी। 20 नवंबर को सांसद की बसपा में वापसी हो गई। 11 दिसंबर 2011 को सांसद को बेलांव घाट के दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले की गई।

पुलिस ने गैंगस्टर भी तामील करा दिया। विधानसभा चुनाव बीतने के बाद मार्च में उच्च न्यायालय से जमानत हुई। वर्ष 2012 में विधानसभा के आम चुनाव में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से अपनी पत्नी डॉ. जागृति सिंह को निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतारा। उन दिनों वह जेल में थे। इस चुनाव में सपा उम्मीदवार और मौजूदा उद्यान मंत्री पारसनाथ यादव से डॉ. जागृति का मुकाबला हुआ। सांसद के जेल में होने के बावजूद डॉ. जागृति सिंह को 50,100 वोट मिले। जबकि विजयी प्रत्याशी पारसनाथ यादव को 81, 602 मत मिले।

17 जनवरी, 2013 को बक्शा के पूरा हेमू निवासी अनिल मिश्रा हत्याकांड में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

तत्कालीन एसपी मंजिल सैनी ने विवेचना कराई तो पता चला कि मर्डर अनिल मिश्रा के गोल के ही लोगों ने ही कराया था। इस पर पुलिस ने सांसद को क्लीनचिट दे दी थीं।

बाहुबलि पूर्व सांसद की हो चुकी है तीन शादियां 

बाहुबली कहे जाने वाले धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के चर्चित राजनेता हैं, जिन्हें खास कर जौनपुर का बच्चा बच्चा जनता है, उनकी गिनती यूपी के बाहुबली नेता के तौर पर की जाती है। वह करीब 25 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। श्रीकला उनकी तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह दो बार शादी कर चुके थे। पहली पत्नी के निधन और दूसरी से तलाक, आपसी असहमति के बाद, वे अलग हो गए और उन्होंने 2017 में अपनी तीसरी पत्नी, श्रीकला रेड्डी, जो एक भाजपा राजनीतिज्ञ हैं, से शादी की। उन्होंने जुलाई 2021 में जौनपुर जिला पंचायत (जिला परिषद) अध्यक्ष का चुनाव जीता।

Share

The post बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी मामले में दोषी करार, भेजा गया जेल, बुधवार को सुनाई जाएगी सजा, जाने कैसा रहा राजनीतिक जीवन, हो चुकी है तीन शादियां। first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/6502/feed 0